Rudraprayag News: भैरवनाथ मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में

गुप्तकाशी। विश्वनाथ मंदिर परिसर के समीप भगवान भैरवनाथ के मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसी यात्राकाल में शुभ लग्न पर आराध्य को अपने मंदिर में विराजमान कर दिया जाएगा। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने 45 लाख रुपये की लागत से इस मंदिर का निर्माण कराया है।लगभग एक दशक पूर्व भगवान भैरवनाथ का प्राचीन मंदिर जीर्णशीर्ण हो गया था। तब से भगवान भैरवनाथ और पांडवों की पूजा-अर्चना खुले आसमान के नीचे हो रही है। भगवान भैरवनाथ को केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में पूजा जाता है। लंबे समय से स्थानीय लोग मंदिर निर्माण की मांग कर रहे थे। बीते वर्ष बीकेटीसी ने भैरवनाथ के नए मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया और अब इसका निर्माण हो चुका है। विश्वनाथ मंदिर के प्रबंधक भगवती प्रसाद सेमवाल ने बताया कि मंदिर का कार्य व रंग-रोगन पूरा हो चुका है। कुछ कार्य रह गए हैं जिन्हें आगामी 10-15 दिनों में पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद शुभलग्न पर भगवान भैरवनाथ की मूर्तियों को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। संवाद