फैक्टरी के बाहर प्रदर्शन कर झगड़ा करने पर सात लोग गिरफ्तार

बहादराबाद। थाना क्षेत्र की एक कंपनी के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अब भीम आर्मी के पूर्व विधानसभा प्रभारी सहित सात लोगों को फैक्टरी के बाहर झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह स्टार लाइट कंपनी बहादरपुर सैनी शांतरशाह के बाहर भीम आर्मी से जुड़े लोगों के अलावा कुछ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। आरोप है कि सभी ने फैक्टरी गेट पर रास्ता रोककर कर्मचारी को अंदर जाने से रोका गया। आरोप है कि आपस में झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीम आर्मी के पूर्व विधानसभा प्रभारी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी अंकित निवासी शांतरशाह, विपिन कुमार निवासी बादशाहपुर, अरुण निवासी धनपुरा, अंकुल निवासी घिस्सूपुरा, सचिन निवासी धनपुरा, पंकज निवासी अम्बूवाला, सरजूल कुमार निवासी बादशाहपुर के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है।