उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

Dehradun : देर रात देहरादून में भारी बारिश, एक व्यक्ति नाले में बहा; प्रदेश में कई जगह भूस्खलन… वाहन फंसे

कालसी में भूस्खलन होने से इछाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच 45 वाहन फंस गए।राजधानी में बुधवार-बृहस्पतिवार की रात भारी बारिश हुई। रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में अत्यधिक पानी आ जाने से रात करीब आठ बजे अनिल निवासी लेन नं. 7 तपोवन में बह गए। उधर, कालसी में भूस्खलन होने से इछाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच 45 वाहन फंस गए। पुलिस व एसडीआरएफ ने देर रात रास्ता खुलवाकर इन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया। उधर, रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। बहाली कार्य जारी है।मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार-बृहस्पतिवार को लिए देहरादून जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। बुधवार शाम से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। रायपुर क्षेत्र में रात आठ बजे एक व्यक्ति की बहने की सूचना मिली। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो तपोवन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नदी किनारे पड़ा मिला। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।उधर, बारिश के कारण प्रिंस चौक, मोहकमपुर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। शहर में रात करीब नौ बजे से शुरू हुई बारिश खबर लिखे जाने तक जारी रही। पुलिस ने रिस्पना-बिंदाल नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को रात में ही अलर्ट किया।

मसूरी : तेज बारिश के बीच पेड़ गिरा, कार-स्कूटी दबीं
मसूरी। तेज बारिश के बीच धनोल्टी रोड में ओल्ड टिहरी बस स्टैंड के पास बांझ का पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक कार और एक स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही एक घंटे तक मार्ग बाधित रहा। सूचना पर पुलिस, फायर और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़कर को काटकर यातायात बहाल किया। नगर पालिका सभासद विशाल खरोला ने बताया कि पहाड़ से भारी भरकम बांझ का पेड़ सड़क पर गिरने से कार और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button