पुरानी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या, बेटा और बहू की हालत नाजुक; घटना से क्षेत्र में सनसनी

अयोध्या में पुरानी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दूसरा बेटे और बहू की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। यूपी के अयोध्या में गुरुवार देर रात पुरानी जमीनी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। एक बेटा और बहू भी घटना में गंभीर रूप से घायल है। इनका जिला चिकित्सालय अयोध्या में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से भारी संख्या में पुलिस बल गांव में मौजूद है। सुबह डबल मर्डर के घटना की सूचना होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना खंडासा थाना क्षेत्र के महुआ पूरे फौजदार गांव की है। गांव निवासी मृतक प्रेम कुमार (22) पुत्र माता प्रसाद का विपक्षी सोनू पुत्र रामनाथ से जमीनी विवाद है, जिसको लेकर नायब तहसीलदार अमानीगंज के यहां मुकदमा चल रहा है। गुरुवार रात बगल के गांव अण्डूतारा गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम में मृतक के भाई कालू से भी विपक्षी गणों की कहा सुनी हुई।