UP: मां की ममता हुई शर्मसार, छह साल की बेटी का गला घोंटकर मार डाला, बेटा अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की घटना है। बेरहम मां ने अपनी ही बेटी को मौत की नींद सुला दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो बेटे का भी गला घोंटकर मारने की कोशिश की।आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी छह वर्षीय बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी और अपने तीन वर्षीय बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बेटा आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।गौरा गांव निवासी सुनील यादव, जो लखनऊ में रहकर वाहन चलाकर अपना और परिवार का जीवन यापन करता है। अपने भाई मनीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले घर आया था। सोमवार देर शाम उसकी पत्नी ने अपने दोनों बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी।सुनील ने पत्नी को ऐसा करने से मना किया, जिससे वह और उग्र हो गई। गुस्से में उसने फंदे से लटककर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे रोक लिया। लेकिन उसके सिर पर खून सवार था। देर रात उसने अपनी छह वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने तीन वर्षीय बेटे का भी गला घोंट दिया, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।