Shahid Kapoor: अभिनेता शाहिद कपूर के साथ ही रहते हैं उनके फैंस, पत्नी-भाई संग फैमिली मोमेंट हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी वाइफ और भाई के साथ एक तस्वीर शेयर की है। अभिनेता की फोटो को देखने के बाद अब फैंस की ओर से तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं। बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार शाहिद कपूर एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा में हैं। हमेशा शांत और स्टाइलिश नजर आने वाले शाहिद ने इस बार ऐसा कुछ शेयर किया है जिसे देखकर फैंस मुस्कुरा उठे। शाहिद ने हाल ही में एक प्यारी-सी सेल्फी पोस्ट की जिसमें वो अपनी पत्नी मीरा राजपूत और भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनका एक्सप्रेशन नाराजगी वाला है, जबकि मीरा और ईशान बड़े ही क्यूट अंदाज में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।इस फोटो को शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, ‘ये मेरे फैंस भी ना’ और यही लाइन बन गई सोशल मीडिया का नया हिट डायलॉग। फैंस इस तस्वीर को ‘फैमिली गोल्स’ कह रहे हैं तो कुछ इसे परफेक्ट सिबलिंग मोमेंट बता रहे हैं। जहां सितारे अक्सर अपने फैंस को कैमरे के सामने पोज देते नजर आते हैं, वहीं शाहिद ने मीरा और ईशान को ही अपना ‘फैन’ बता दिया। यह मजेदार अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।इतना ही नहीं, शाहिद ने इस पोस्ट के बाद एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने भाई ईशान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। भाई-भाई की यह बॉन्डिंग देखकर फैंस को ‘धड़क’ और ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ वाले ईशान की झलक फिर से याद आ गई।