पहलगाम आतंकी हमले पर राजकुमार राव ने कह दी बड़ी बात, बोले- ‘मौका मिले तो मैं वहां जरूर…

हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इस वक्त अपनी आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ से चर्चा में हैं, जो जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता कई समारोह में शामिल होकर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी दौरान एक्टर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए प्रतिक्रिया दी है। ‘भूल चूक माफ’ फिल्म प्रमोशन के दौरान अभिनेता राजकुमार राव एक समारोह में पहुंचे। हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए कहा, ‘पूरा देश, एक राष्ट्र के तौर पर बहुत दुखी है। पहलगाम में हुआ हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था और जो कुछ हुआ उससे हम सभी बहुत गुस्से में हैं। वो दृश्य दिमाग से नहीं जा रहे हैं। मैंने बहुत सारे वीडियो और तस्वीरें देखी हैं, इसलिए बहुत गुस्सा है। मुझे उम्मीद है कि ऐसा कभी किसी के साथ ना हो। मेरी गहरी संवेदनाएं उस परिवार के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम देश और सभी भारतीयों की भावना के साथ तालमेल बिठाते हैं।’ हालांकि, आपको बताते चलें कि आज बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओक में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जिसका इंतजार हर एक भारतीयों को बहुत दिन से था।