War 2: इस खास दिन पर रिलीज होगा ‘वॉर 2’ का टीजर, फैंस को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में मेकर्स

वॉर 2’ के मेकर्स फैंस को एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। वो फिल्म के टीजर को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। मेकर्स टीजर को एक खास दिन पर रिलीज करने की सोच रहे हैं।ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘वॉर 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसलिए मेकर्स भी इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अब फिल्म को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है। मेकर्स फिल्म के टीजर को लेकर फैंस को एक शानदार तोहफा देने की प्लानिंग कर रहे हैं।
जूनियर एनटीआर के फैंस को तोहफा देने की तैयारी में मेकर्स
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के होने से फिल्म को लेकर साउथ में भी जबरदस्त क्रेज है। यही कारण है कि मेकर्स दोनों तरफ के दर्शकों को लुभाना चाहते हैं। अब अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्म के टीजर को लेकर मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं। मेकर्स जूनियर एनटीआर के फैंस को एक खास तोहफा देना चाहते हैं। इसलिए ‘वॉर 2’ के टीजर को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर का जन्मदिन 20 मई को होता है। ऐसे में उम्मीद है कि मेकर्स 20 मई को ‘वॉर 2’ का टीजर जारी कर सकते हैं।
14 अगस्त को रिलीज होनी है फिल्म
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज होनी है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।