Ceasefire: ‘अगर ट्रंप से चर्चा हुई थी तो सरकार को बताना होगा’, DMK नेता ने केंद्र सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसके बाद से देश में तमाम सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसकी मध्यस्थता अमेरिका ने कराई है। इस मामले में डीएमके ने केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।जैसे-जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की ओर कदम बढ़ रहे हैं, डीएमके के वरिष्ठ नेता टी.के.एस. एलंगोवन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित मध्यस्थता की कोशिशों का स्वागत किया है। उन्होंने इसे “एक अच्छा कदम” बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि ट्रंप से क्या बातचीत हुई थी।
ट्रंप का दावा और मोदी की चुप्पी पर सवाल
डीएमके नेता ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान, दोनों सरकारों से युद्ध रोकने के लिए बात की है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोमवार रात के भाषण में इसका कोई जिक्र नहीं किया। अगर ट्रंप ने भारत सरकार से चर्चा की है, तो उसे जनता के सामने लाना चाहिए।’डीएमके नेता ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद का कोई स्थान सभ्य समाज में नहीं है। इसे पूरी तरह से खत्म करना चाहिए और आतंकवादियों को सजा मिलनी चाहिए। इसीलिए हमारे नेता ने भारत सरकार के कदमों का समर्थन किया है।’ एलंगोवन ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (सेना के वरिष्ठ अधिकारियों) के बीच जो बातचीत हुई है, उसकी जानकारी भी सार्वजनिक होनी चाहिए। ‘लोगों को यह जानने का अधिकार है कि दोनों सेनाओं के बीच किस आधार पर बातचीत हुई’।