चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही शराब की 16 पेटी पकड़ीं

कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल इंटेक के पास पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 16 पेटी पकड़ी है। हरियाणा निवासी कार चालक बलिंदर ने पुलिस को बताया कि शराब की पेटियों को विकासनगर के बाढ़वाला में उतारना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को कुल्हाल चौकी प्रभारी विकसित पंवार टीम के साथ बैरियर पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान पांवटा की ओर से आ रही कार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। लेकिन, कार तेजी से निर्माणाधीन देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर निकल गई। पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा किया। लेकिन, कुंजा पहुंचने पर पुलिसकर्मियों को कार कहीं नजर नहीं आई। पुलिसकर्मी आदूवाला से होते हुए आसन बैराज पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों को जानकारी मिली कि एक कार मटक माजरी पुल से शक्तिनहर के दूसरी ओर गई है। आसन बैराज से बाजार चौकी प्रभारी संदीप पंवार भी टीम में शामिल हो गए। काफी तलाश के बाद पुलिसकर्मियों को कुल्हाल इंटेक के पास कार खड़ी नजर आई। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देख चालक ने कार को चालू कर भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चालक ने अपना नाम हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के थाना लाडवा के ग्राम संभलका निवासी बलिंदर बताया। कार की डिग्गी से पुलिस को चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की 16 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है।