पहले पत्नी ने भिजवाया जेल, फिर खाते से निकाल लिए नौ लाख रुपये

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के जेल में बंद रहने के दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके खाते से करीब नौ लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। कोर्ट ने व्यक्ति की पत्नी व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।शिवालिक नगर निवासी ललित कुमार उर्फ रोबिन खारी ने अपने अधिवक्ता अनिरुद्ध शर्मा तावनी के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल कर बताया कि उसकी पत्नी रीना खारी ने उस पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते तीन अप्रैल से लेकर 21 तक वह रोशनाबाद जेल में बंद रहा। आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी और अनीश राज भाटी नाम के व्यक्ति ने 14 अप्रैल को उसके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद 23 अप्रैल तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग बार में कुल नौ लाख की रकम निकाली गई।मामले में सुनवाई के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इमरान मोहम्मद खान की अदालत ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।