अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

Haridwar: चार साल की बच्ची की मां से थे अवैध संबंध, पिटाई हुई तो मासूम की बेरहमी से हत्या कर लिया बाप से बदला

13 मई को आरोपी पहले पति-पत्नी को राशन खरीदने के बहाने झोपड़ी से दूर लेकर गया और फिर मौका पाकर पिता की लाड़ली चार वर्षीय बच्ची को अपने साथ ले गया। उसने टनल के पास बच्ची का मुंह अपने हाथ से ढककर गले में बंधे धागे को कसकर बेहरमी से उसकी हत्या कर दी।हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला में हाल ही में चार साल की बच्ची की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस और सीआईयू की टीम ने आरोपी को लक्सर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बच्ची की मां से अवैध संबंध थे। संबंध बनाते हुए आरोपी को बच्ची के पिता ने पकड़ लिया था और उसकी पिटाई कर दी थी। इसका बदला लेने के लिए आरोपी ने बच्ची की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या की थी।  शुक्रवार को मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि 15 मई की शाम रोड़ीबेलवाला में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी चार वर्षीय बेटी को सूरज नाम का व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। पिछले 4-5 महीने से वह यहीं रह रहा था। कबाड़ बीनने का काम करने वाला सूरज नशे का आदी है और अक्सर सहारनपुर जाता है। इसलिए पति पत्नी बच्ची और आरोपी को ढूंढने खुद सहारनपुर पहुंचे थे। कुछ पता न चलने पर बाद में शिकायत दी थी। जिस पर तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर टीम खोजबीन में लगा दी थी। तभी से आरोपी की तलाश चल ही रही थी। तभी 16 मई की सुबह मनसा देवी के पास रेलवे टनल के अंदर से बच्ची का शव उसके पिता ने ही ढूंढ लिया था। हत्या की धारा में मामला तब्दील कर शहर कोतवाल रितेश शाह की अगुवाई में पुलिस और सीआईयू की 10 टीमें गठित कर खुलासे के लिए लगाई गई। एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button