आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, दून समेत पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

आने वाले दिनों की बात करें तो छह अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (शुक्रवार) भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो छह अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
ल्वाणी गांव में भू-धंसाव, 50 मकानों को खतरा, दो में आईं दरारें
देवाल ब्लॉक का ल्वाणी गांव भूस्खलन और भू-धंसाव की चपेट में आ गया है। इस बरसात में यहां खेतों से भूस्खलन तेज हो गया है और भू-धंसाव से गांव के करीब 50 मकानों को खतरा हो गया है। दो आवासीय मकानों में दरारें आ गई हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव को सुरक्षित जगह पर विस्थापित करने की मांग उठाई। साथ ही जिला प्रशासन से भूस्खलन से सुरक्षा के लिए कार्ययोजना तैयार करने की मांग की। कहा कि यदि समय रहते इसका ट्रीटमेंट नहीं हुआ तो पूरा गांव इसकी चपेट में आ जाएगा।