Bollywood Actress: लारा दत्ता से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, आर्मी में रहे हैं इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के पिता

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपनी अदाकारी और दूसरी काबिलियत से खूब नाम कमाया है। लेकिन इनका बैकग्राउंड आर्मी का रहा है।हाल ही में भारत पाकिस्तान विवाद काफी सुर्खियों में रहा। कई बॉलीवुड कलाकारों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। इस मुद्दे पर उन अभिनेत्रियों ने भी राय रखी जिनके पिता आर्मी में थे। ऐसे में आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जो आर्मी बैकग्राउंड से हैं। इन अभिनेत्रियों के पिता आर्मी में कई ओहदों पर रहे हैं। आइए जानते हैं।प्रीति जिंटा के पिता आर्मी में मेजर थे। प्रीति का कहना है कि फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने की उनकी क्षमता उनके पिता से मिली है। प्रीति के मुताबिक आर्मी बैकग्राउंड की वजह से उन्होंने चीजों को ठीक करना सीखा है। प्रीति ने बॉलीवुड को क्या कहना, मिशन कश्मीर, चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल चाहता है जैसी फिल्में दी हैं।बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा आर्मी अफसर की बेटी हैं। उनके पिता आर्मी में कर्नल रहे हैं। वह काफी अनुशासन वाली लड़की हैं। अनुष्का ने बॉलीवुड को रब ने बना दी जोड़ी, पीके, सुल्तान और जब तक है जान जैसी फिल्में दी हैं।मिस यूनिवर्स लारा दत्ता को सभी जानते हैं। वह फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। उनके पिता आर्मी से रिटायर विंग कमांडर हैं। एक्टिंग के अलावा लारा के पास कई स्किल्स हैं। उन्होंने बॉलीवुड को अजहर, सिंह इस ब्लिंग, अंदाज, मस्ती और इंसान जैसी फिल्में दी हैं।