UP: पूर्व प्रधान और बेटे को फावड़े से काट डाला…सड़क किनारे मचे कत्लेआम को देखते रहे ग्रामीण, कोई बचाने न आया

यूपी के फिरोजाबाद जिले में जमीन के विवाद में पूर्व प्रधान और उनके बेटे की फावड़े प्रहार कर हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में तनाव है, पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस जांच में जुटी है।फिरोजाबाद के टूंडला में जमीन विवाद को लेकर पूर्व प्रधान और उनके बेटे की दिन दहाड़े गांव के ही लोगों ने फावड़ा से प्रहार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भिजवा दिया। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पिता-पुत्र की हत्या से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। मृतक पूर्व प्रधान इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक धर्मेंद्र यादव के चाचा थे।
गांव के ही हुब्बलाल यादव से था जमीन विवाद
थाना नगला सिंघी के गांव टीकरी निवासी पूर्व प्रधान अरविंद यादव (55) का गांव के ही हुब्बलाल यादव से जमीन विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर मामला तहसील न्यायालय में चल रहा था। 20 मई को एसडीएम अनुराधा सिंह के आदेश पर तहसीलदार राखी शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर जमीन की नापतौल की थी।