UP: दुष्कर्म के बाद आठ साल की बच्ची हत्या!… ईंटों का चट्टा लगा छिपाई लाश; दो माह पहले जेल से छूटकर आया आरोपी

फिरोजाबाद में आठ साल की बच्ची हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने मासूम को मारने के बाद शव को बोरे में भरा और फिर ईंटों का चट्टा लगाकर छिपा दिया। आरोपी समेत चार लोग हिरासत में लिए गए हैं। आरोपी दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। फिरोजाबाद के थाना नारखी इलाके में नानी के घर आई आठ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने शव को बोरे में बांधकर घर के अंदर ही ईंट के चट्टे के पीछे छिपा दिया। मंगलवार शाम से लापता बच्ची जब नहीं मिली तो परिजन ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने शव बरामद कर एक आरोपी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। नारखी में मंगलवार शाम सात बजे से लापता बच्ची का शव बुधवार शाम एक मकान में बोरे में बंद मिला।परिजन की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने कई स्थानों पर खोजबीन की। बाद में परिजन ने बताया कि बच्ची से एक युवक ने चाऊमीन मंगाई थी। पुलिस ने दो सौ मीटर दूर ठेल लगाने वाले से जब पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची 100 रुपये लेकर चाऊमीन लेने आई थी।