दो लाख की सैलरी और रहना खाना फ्री… इटली में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे लाखों रुपये

देहरादून में, इटली में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दो साल के वीजा का वादा किया, लेकिन सिर्फ चार महीने का वीजा दिया। नौकरी मांगने पर युवक के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।इटली में नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपितों ने एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये की ठगी कर दी। आरोपितों ने दो साल का वीजा बनाने की बात कही थी, लेकिन चार माह का ही वीजा बनाया और युवक जब इटली गया तो उसे बैठाकर रखा व नौकरी लगाने की बात कहने पर उसके साथ मारपीट की। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में अवतार सिंह निवासी सिंघल मंडी कारगी रोड पटेलनगर ने बताया कि उनकी मुलाकात वर्ष 2023 में हरचरण मल्ली व उसका जीजा नरेंद्र उर्फ राजा निवासी बटाला पंजाब से हुई। आरोपितों के साथ संदीप व अमृतपाल भी शामिल थे। पीड़ित के अनुसार हरचरण मल्ली ने उनसे कहा कि वह उनके पुत्र को इटली में भेजकर नौकरी लगा देगा।वेतन दो लाख रुपये देने की बात कही और खाना पीना रहना का इंतजाम हरचरण मल्ली का जीजा के पास होने की बात कही गई। हरचरण मल्ली ने कहा कि उसने विदेश में काफी सारे नौजवानों को भेजा है व नौकरी लगाया है। वह चीन, जापान, अमेरिका, इग्लैंड, इंडोनेशिया अलग-अलग देशों में उनकी क्षमता व शिक्षा के अनुसार नौकरी लगाते है व उनको वर्किंग वीजा भी दिलाते हैं।




