Udham Singh Nagar News: कहासुनी के बाद युवक पर गंडासे से हमला

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के मलिक काॅलोनी में एक युवक पर कहासुनी के बादा गंडासे से हमला कर दिया गया। गंडासे के दो वार होने से युवक घायल हो गया और हमलावर बाइक से भाग निकला। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है और घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।बुधवार की शाम मलिक काॅलोनी निवासी धीरज जोशी को जपनीत सिंह निवासी ईश्वर काॅलोनी और मलकीत सिंह निवासी आदर्श काॅलोनी ने मलिक काॅलोनी में जिम से सड़क पर बुलाया था। दोनों ने धीरज से उसके दोस्त के बारे में पूछा था। धीरज के इनकार के बाद दोनों पक्षों में तकरार हो गई थी। इस पर मलकीत ने गंडासे धीरज पर हमला कर दिया। उस पर तीन से चार बार वार किए गए। इसमें उसका एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया।घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और मलकीत बाइक से वहां से भाग निकला। इसके बाद घायल धीरज को जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती किया गया।
बृहस्पतिवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें मलकीत गंडासे से धीरज पर वार करता दिख रहा है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि घायल धीरज के पिता खष्टीबल्लभ जोशी ने जपनीत और मलकीत के खिलाफ तहरीर दी है।