Tanuj Virwani: चोरी की वारदात पर अभिनेता तनुज विरवानी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लोगों पर से भरोसा ही उठ गया

हाल ही में एक्टर तनुज विरवानी के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी उनके साथ पिछले 10 साल से स्पॉट बॉय के तौर पर काम कर रहा था। अब इस मामले पर तनुज ने बात की है।फिल्मों और वेब सीरीज से अपनी पहचान बना चुके अभिनेता तनुज विरवानी इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनके सबसे भरोसेमंद कर्मचारी जो 10 साल से उनके साथ स्पॉट बॉय के तौर पर काम कर रहा था, उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ये वही शख्स था जो तनुज के साथ 2015 से जुड़ा हुआ था और उनके हर सफर का साथी रहा है। तनुज ने कहा कि ये महज सामान की चोरी नहीं थी, बल्कि उनके विश्वास और सुरक्षा की भावना पर गहरी चोट थी।तनुज ने सोशल मीडिया और मीडिया को दिए गए बयानों में बताया कि बीते कुछ समय से उनके घर से छोटी-छोटी चीजें गायब हो रही थीं। पहले एक जैकेट, फिर पिता की महंगी घड़ियां और हाल ही में यूके से लौटने के बाद कुछ विदेशी मुद्रा भी लापता हो गई। उन्होंने बताया, ‘हमारा घर ऐसा नहीं है जहां चीजें ताले में बंद रहती हैं। हमारे घर में विश्वास की परंपरा रही है, लेकिन अब वो टूट चुका है।’सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि जब चोरी की जांच हुई तो पता चला कि स्पॉट बॉय नशे का शिकार हो चुका है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए घर से सामान चुराकर बेच रहा था। तनुज ने कहा, ‘मेरे घर में मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरी छोटी बच्ची रहती हैं। ऐसे में कोई व्यक्ति जो नशे में हो और चोरी कर रहा हो, वह घर में रहना डरावना है।’तनुज विरवानी ने ये भी बताया कि उन्होंने उस शख्स को हमेशा परिवार की तरह रखा, उसके साथ दुनियाभर की यात्रा की, उसका पासपोर्ट बनवाया, लेकिन बदले में मिला सिर्फ धोखा। उन्होंने कहा, ‘मैं एक इकलौता बेटा हूं और बहुत जल्दी लोगों से जुड़ जाता हूं। इस व्यक्ति ने मेरे साथ लंदन, सिंगापुर, दुबई तक यात्रा की है। मैंने उसे हमेशा इज्जत दी, लेकिन इस घटना ने सब तोड़ दिया।’घटना के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। तनुज के पिता ने पुलिस के साथ मिलकर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके बैग से विदेशी मुद्रा, परफ्यूम्स और चोरी का दूसरा सामान बरामद हुआ। हालांकि, कुछ महंगी घड़ियां अभी भी गायब हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है।