Sitare Zameen Par X Review: आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ ने छू लिया दर्शकों का दिल, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर एक्स पर दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया क्या है, चलिए आपको बताते हैं।बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं और इस बार उन्होंने ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए दर्शकों की भावनाओं को गहराई से छू लिया है। तीन साल के ब्रेक के बाद आई इस फिल्म में आमिर खान ने न सिर्फ एक कोच की भूमिका निभाई है, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी देने की कोशिश की है—कि हर बच्चा खास होता है, बस जरूरत है उन्हें समझने और सहारा देने की।आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दिव्यांग बच्चों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के किरदार में नजर आते हैं, जिन्हें ऐसे बच्चों की टीम को ट्रेनिंग देनी होती है जो शारीरिक या मानसिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं। इस फिल्म को आमिर की 2007 की ब्लॉकबस्टर ‘तारे जमीन पर’ की स्प्रिचुअल सीक्वल के रूप में देखा जा रहा है। जेनेलिया देशमुख ने आमिर के साथ मुख्य भूमिका निभाई है, और उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी ने फिल्म में भावनात्मक गहराई जोड़ी है।फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तारीफों का तांता लग गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सिर्फ रीमेक नहीं है, ये एक अनुभव है। आमिर ने एक बार फिर ईमानदारी से अभिनय किया है और नए एक्टर्स ने दिल जीत लिया है।’ सोशल मीडिया पर फिल्म को इमोशनल, इंस्पिरेशनल और फैमिली फ्रेंडली बताया जा रहा है।