Saiyaara Teaser: अनन्या पांडे के कजिन अहान की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर जारी, दिखेगी इंटेंस लव स्टोरी

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर आज जारी हो गया है। फिल्म में एक नया कपल नजर आएगा। जानिए टीजर में क्या है खास।फिल्मी घराने से आने वाले एक और स्टारकिड का बॉलीवुड में डेब्यू हो गया है। चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे की डेब्यू की फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर जारी हो गया है। फिल्म को यशराज फिल्म्स द्वारा बनाया जा रहा है।
मोहित सूरी ने किया फिल्म का निर्देशन
यशराज फिल्म ने अपनी आगामी फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर आज जारी कर दिया है। फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक फिल्म का दर्शक अनाउंसमेंट के बाद से ही इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक जारी की है। टीजर को यशराज फिल्म ने अपने इंस्टाग्राम पर जारी करते हुए लिखा, “एक इंटेंस लव स्टोरी जो आपका दिल तोड़ देगी और उसे भर भी देगी।”टीजर वीडियो की शुरुआत अनीत पड्डा की आवाज से होती है। वो कहती हैं, “मुझे तसल्ली दे दे जो, वो शब्द उधारा ढूंढ रहा है, एक सितारा ढूंढ रहा है, दिल सैयारा ढूंढ रहा है।” टीजर में आगे अहान की झलक दिखाई जाती है। वो बाइक पर एंट्री करते हैं। आगे वो हाथ में गीटार लिए कहीं परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वो काफी डैशिंग लग रहे हैं। उनके साथ अनीत पड्डा की केमिस्ट्री भी दिखाई जाती है। दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है।