Rudraprayag Bus Accident: लापता लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू; तीन की मौत, नौ अब भी लापता

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह घोलतीर के पास एक बस खाई में गिर कर अलकनंदा नदी में समा गई थी। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हैं। इनमें से चार को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स रेफर किया है। वहीं, वाहन सहित नौ लोगों का पता नहीं चल पाया है, उनकी तलाश जारी है।ऋषिकेश- बदरीनाथ राजमार्ग पर घोलतीर में हुए हादसे में लापता लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है। रेस्क्यू दल अलकनंदा नदी के दोनों छोर से खोजबीन कर रहा है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आठ घायल हैं और नौ यात्री लापता है।बीते बृहस्पतिवार को देर शाम देहरादून से लौटते ही जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात। बृहस्पतिवार सुबह लगभग 7 बजे राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के 18 यात्री, एक गाइड और चालक 31 सीटर बस से जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे। सुबह करीब 7:30 बजे, जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर घोलतीर के समीप बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई।हादसा होते ही चालक सुमित सहित 10 लोग खिड़कियों से छिटककर नदी के पास खाई में गिर गए, जबकि अन्य लोग बस सहित उफनती नदी में जा गिरे। नदी के दूसरी तरफ बसे भटवाड़ी गांव निवासी शिक्षक सत्येंद्र सिंह भंडारी ने हादसे की सूचना तुरंत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दी। उनके साथ मरोड़ा और घोलतीर के ग्रामीण और व्यापारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बचाने में जुट गए।