पुणे आईईडी केस: एनआईए ने हवाई अड्डे से गिरफ्तार किए दो फरार आतंकी, आईएसआईएस के लिए करते थे काम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 2023 में पुणे में हुए आईईडी (विस्फोटक उपकरण) तैयार करने और परीक्षण से जुड़े मामले में की गई है।एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ‘डायपरवाला’ और तल्हा खान के रूप में हुई है। एनआईए के मुताबिक, दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे और इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में छिपे हुए थे।जब ये दोनों आरोपी भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, तब मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टी2) पर इमिग्रेशन विभाग ने उन्हें रोका। इसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए के अनुसार, दोनों पर देश में आतंकी साजिश रचने, आईईडी बनाने और परीक्षण करने का आरोप है। एजेंसी अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि संगठन से जुड़े अन्य नेटवर्क और साजिशों का खुलासा किया जा सके।