Rishikesh News: 16 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी, आरोपी फरार

रायवाला। पुलिस ने चंडीगढ़ से अवैध तरीके से सेंट्रो कार से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी है। पुलिस ने कार से 16 पेटी अंग्रेजी बरामद की हैं। आरोपी चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। बताया कि बृहस्पतिवार रात खांडगांव पुलिया के समीप बैरियर लगाकर पुलिस ने हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कार चालक हरिद्वार की ओर मोड़कर विपरीत दिशा में भागने लगा। पीछा कर कार को पकड़ लिया गया। चालक मोतीचूर जंगल सफारी वाले रास्ते पर कार को छोड़कर भाग गया। कार की तलाशी लेने पर 96 बोतल व 192 अध्धे से भरी हुई कुल 16 पेटी चंडीगढ़ मार्का की अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। कार के नंबर की एम-परिवहन एप के माध्यम से जानकारी करने पर वाहन का पंजीकृत स्वामी फरमान निवासी रामपुर कलां पोस्ट रामपुरकलां सहसपुर देहरादून पाया गया। वाहन को अवैध शराब के साथ कब्जे में लेकर कोतवाली रायवाला में खड़ा कर दिया है। आरोपी फरमान के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।