UP: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपी नोमान को लेकर कैराना पहुंची पानीपत सीआईए, घर से कई दस्तावेज किए बरामद

पानीपत में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट नौमान इलाही को श्रीनगर भेजे जाने की तैयारी थी। । ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना की सूचनाएं भेजने के इनपुट मिले हैं। वह दो साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। शुक्रवार को पानीपत सीआईए उसे लेकर कैराना पहुंची, जहां उसके घर से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।हरियाणा के पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट नोमान इलाही को लेकर जांच लगातार आगे बढ़ रही है। कैराना के बाजार बेगमपुरा निवासी नोमान को तीन दिन पहले पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया था, और अब उसके नेटवर्क से जुड़े अहम खुलासे सामने आए हैं।शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे, पानीपत सीआईए फर्स्ट की टीम दो गाड़ियों के काफिले में नोमान इलाही को लेकर कैराना पहुंची। टीम ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में उसके घर का ताला खुलवाया और मकान की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कई व्यक्तियों के पासपोर्ट और संदिग्ध दस्तावेज मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इस दौरान मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई थी।