Prachi Pisat: मराठी एक्ट्रेस प्राची ने अभिनेता सुदेश म्हाशिलकर पर लगाए आपत्तिजनक आरोप, शेयर किया स्क्रीनशॉट

हाल ही में मराठी अभिनेत्री प्राची पिसाट ने दिग्गज अभिनेता सुदेश म्हाशिलकर पर गंभीर आरोप लगाएं हैं, जो बहुत ही आपत्तिजनक हैं। मराठी अभिनेत्री प्राची पिसाट ने अभिनेता सुदेश म्हाशिलकर पर उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप लगाएं हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। इसे देख नेटिजंस भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
अभिनेत्री ने साझा किया स्क्रीनशॉट
एक्ट्रेस प्राची पिसाट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट साझा किया है। इसमें अभिनेत्री ने अभिनेता सुदेश म्हाशिलकर द्वारा भेजे गए मराठी भाषा में संदेश को दिखाया है। उसमें लिखा है, ‘मुझे अपना नंबर भेजें। मुझे आपके साथ फ्लर्ट करने का मन हो रहा।’ इसके आगे अभिनेत्री ने इस स्क्रीनशॉट को लिखा, ‘आपके पास आपकी पत्नी का नंबर होगा, वह भी प्यारी हैं। उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करो, सुदेश म्हाशिलकर। आपको मेरा नंबर मिल जाएगा तो आप मुझसे इस पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहेंगे।’
आरोप लगाने से किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इसमें उन्होंने कहा, ‘प्रिय मीडिया चैनल और अकाउंट, आपकी दयालुता और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया ध्यान दें, मैंने कोई आरोप नहीं लगाया है। मैंने सिर्फ स्क्रीनशॉट और अपना जवाब शेयर किया है। कृपया गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें। आप लोग शानदार हैं, बस एक अनुरोध है – मुझे उम्मीद है कि आप समर्थन करते समय गुमराह नहीं करेंगे।’ हालांकि, इस मामले पर अभी तक अभिनेता सुदेश म्हाशिलकर का कोई जवाब नहीं आया है।