राम चरण ने शेयर किया एस एस राजामौली-NTR के साथ मस्ती भरा वीडियो, साथ नजर आईं पत्नी उपासना

राम चरण ने सोशल मीडिया पर ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी दोस्ती और मस्ती की झलक साफ दिखाई दे रही है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका है।22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘RRR’ ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। इस फिल्म की हाल ही में स्पेशल स्क्रिनिंग रखी गई, जहां फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली से लेकर फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद थी। लेकिन उस दौरान वहां पर और जो भी कुछ हुआ, उसका एक खास वीडियो राम चरण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। राम के फैंस इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं।राम के इस खास वीडियो मों जहां एक ओर लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल का नजारा देखने को मिला। तो वहीं वेटिंग रूम में ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ राम चरण और जूनियर एनटीआर की मस्ती भी देखने को मिली। इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि राम और NTR निर्देशक राजामौली के साथ दोस्ती भरा रिश्ता रखते हैं। इस वीडियो में एक खास क्लिप और है, जहां राम अपनी पत्नी उपासना और एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ राम ने कैप्शन में लिखा, ‘RRR फॉरएवर।’ राम के इस वीडियो पर सेलिब्रिटिज हेयर स्टाइलिस्ट आलिम खान ने फायर और दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं। वहीं राम चरण के फैंस ने भी जमकर प्यार बरसाया है।