ऑपरेशन सिंदूर: IAF ने पाकिस्तान की चीनी वायु रक्षा प्रणालियों को किया जाम, मिनटों में दिया था मिशन को अंजाम

भारत ने चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान हवाई हमलों के साथ-साथ साइबर हमलों का भी बखूबी जवाब दिया। भारतीय सेना ने जहां पाकिस्तानी ड्रोनों को ध्वस्त किया, वहीं साइबर योद्धाओं ने जमीन पर अफवाहों और फर्जी सूचनाओं को बेनकाब किया।पहलगाम आतंकी हमले में 26 सैलानियों की क्रूरता के साथ की हत्या के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य ताकत के साथ प्रौद्योगिकी श्रेष्ठता की धमक देखने को मिली। सैन्य रूप से शक्तिशाली भारत का प्रत्यक्ष सामना करने का साहस नहीं रखने वाली पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के जरिये निहत्थे और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया था। चीन और तुर्किये से अनुदान में मिले हथियारों के बल पर पाकिस्तान को यह गुमान भी था कि भारत शायद उससे सीधा उलझने से बचेगा और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई कार्रवाई नहीं करेगा। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को चीन से मिले रक्षा वायु प्रणालियों को जाम करते हुए 23 मिनट के सफल मिशन में उसके आतंकियों के अड्डों को जमींदोज कर दिया।भारतीय सशस्त्र बलों ने नियंत्रण रेखा या अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किए बिना पाकिस्तान में खुलेआम संचालित हो रहे आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे पर प्रहार किया और कई खतरों को खत्म कर दिया। भारत ने सटीकता के साथ आक्रामक कार्रवाई की और पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेस- नूर खान और रहीमयार खान को निशाना बनाया। इसके लिए विनाशकारी प्रभाव वाले घूमते हुए हथियारों, जिन्हें आत्मघाती ड्रोन या कामिकेज ड्रोन कहा जाता है, का इस्तेमाल किया। इन हथियारों से दुश्मन के रडार और मिसाइल प्रणाली सहित उन्नत तकनीकी वाले लक्ष्यों को ढूंढ़कर नष्ट कर दिया।