19 दिन बाद अस्पताल में ऑपरेशन सुविधा बहाल

उप जिला अस्पताल में 19 दिन बाद सिजेरियन और ऑपरेशन की सुविधा फिर से बहाल हो गई है। पहले दिन अस्पताल में पांच ऑपरेशन किए गए। वहीं, करीब आठ ऑपरेशन लंबित हैं। ऑपरेशन की सुविधा बहाल होने से गर्भवती, मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। उप जिला अस्पताल के सीएमएस एवं वरिष्ठ निश्चेतक 20 दिनों से अवकाश पर थे। उन्होंने गंभीर रूप से बीमार माता का उपचार करवाने के लिए अवकाश लिया था। हालांकि, उन्होंने अवकाश के मध्य में दो बार ऑपरेशन के लिए मरीजों को एनेस्थीसिया दिया था। सोमवार को सीएमएस एवं वरिष्ठ निश्चेतक ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। लेकिन, सोमवार और मंगलवार को वह देहरादून में विभागीय बैठक में व्यस्त थे। बुधवार को वह अस्पताल पहुंचे। सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि अस्पताल में पांच ऑपरेशन किए गए। इसमें दो हर्निया, एक सिजेरियन, एक शरीर पर गांठ और एक निजी अंग संबंधी ऑपरेशन था। बताया कि अब, अस्पताल में नियमित रूप से ऑपरेशन की सुविधा का लाभ मिलेगा।