एक्सक्लूसिव न्यूज़देश विदेश
पाकिस्तान से तनाव के बीच ज्यादातर हवाई सेवाएं सामान्य, 32 एयरपोर्ट 15 मई तक एहतियातन बंद

भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति पिछले दो दिनों में तेजी से बदली है। पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहर और एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया। जिसके बाद सुरक्षा करणों से देश के 32 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। कई एयरपोर्ट पर सेवाएं सामान्य हैं, वहां पर सुरक्षा व्यवस्थान कड़ी है।शभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। इस बीच देश के 32 एयरपोर्ट 15 मई तक बंंद कर दिए गए हैं। ये हवाई अड्डे 15 मई को सुबह 5.29 बजे तक बंद रहेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह कदम उठाया गया है। हालांकि, कुछ हवाई अड्डों का संचालन सामान्य है, लेकिन हवाई क्षेत्र में लगी कुछ पाबंदियों के चलते कुछ उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है।