Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 का फाइनल आज, ईशान-जैकलीन लगाएंगे बॉलीवुड का तड़का; सोनू सूद होंगे सम्मानित

मिस वर्ल्ड 2025 के फाइनल की शाम को और भी शानदार बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स ईशान खट्टर और जैकलीन फर्नांडीज लाइव परफॉर्मेंस देंगे।भारत के हैदराबाद में चल रहे 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल आज यानी 31 मई को हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस फाइनल को ग्रैंड बनाने का पूरा इंतजाम किया गया है। ग्रैंड फाइनल की होस्टिंग मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वैले और मशहूर भारतीय होस्ट सचिन कुंभार करेंगे। इस फाइनल में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस भी होंगी। इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और एक्टर ईशान खट्टर के नाम शामिल हैं।मिस वर्ल्ड 2025 के फाइनल में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और अभिनेता ईशान खट्टर बॉलीवुड का तड़का लगाएंगे। दोनों स्टार्स की लाइव परफॉर्मेंस होगी। इसके अलावा सितारों से सजी इस शाम में मिस वर्ल्ड 2017 और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी विशेष रूप से शामिल होंगी।तेलंगाना की संस्कृति-विरासत को दिखाने वाला और 108 पार्टिसिपेंट्स वाला मिस वर्ल्ड 2025 का सफर अब अपने मुकाम तक पहुंचने वाला है। फाइनल इवेंट में लगभग 3500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई चीफ गेस्ट के भी पहुंचने की उम्मीद है।