भगवान किसी को न दिखाए ये दिन: बेटे की पिटाई से आहत दंपती ने खाया सल्फास, पिता की मौत; मां लड़ रही मौत से जंग

छोटा बेटा अजय नशे का आदी होने के चलते आए दिन परिवार में मारपीट करता है। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि अस्पताल से मेमों प्राप्त होने पर वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यूपी के हमीरपुर स्थित कुरारा थानाक्षेत्र के बिलौटा गांव में गुरुवार देर रात छोटे बेटे ने पत्नी संग मिलकर अपने वृद्ध माता-पिता से मारपीट कर दी। इससे आहत माता-पिता ने घर में रखी सल्फास खा ली। जहां इलाज दौरान पिता की मौत हो गईबिलौटा गांव के छक्की का डेरा निवासी मल्खे (65) अपनी पत्नी जानकी (60) के साथ अलग रहते थे। उसी घर में उसका छोटा बेटा अजय अपने परिवार के साथ रहता है। गुरुवार मल्खे व उसकी पत्नी ने घर में रखी सल्फास खा ली। जानकारी होने पर भतीजा उन्हें कुरारा सीएचसी ले गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।छोटा बेटा अजय नशे का आदी होने के चलते आए दिन परिवार में मारपीट करता है। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि अस्पताल से मेमों प्राप्त होने पर वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।