उत्तराखंड के मसूरी शहर में लाखों में संख्या में लोग वीकेंड मनाने पहुंचेंगे

मसूरी में ट्रैफिक बढ़ने पर टिहरी बस अड्डे से देहरादून की ओर आने वाले वाहन सिविल अस्पताल की ओर से डायवर्ट होंगे। लंढौर से आने वाले वाहन एमडीडीए पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। कुलड़ी बाजार में ट्रैफिक दबाव की स्थिति में ब्रैटवुड होटल की ओर वाहन डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट होंगे। जबकि, देहरादून जाने वाले वाहन नगर पालिका कार्यालय से पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे।लाइब्रेरी चौक से पिक्चर पैलेस जाने वाले वाहन आंबेडकर चौक (घोड़ा स्टैंड) से कैमल बैक रोड की ओर डायवर्ट कर कुलड़ी बाजार होते हुए भेजे जाएंगे।मसूरी से दून जाने वाले वाहन किंक्रेग से होकर जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से दून भेजे जाएंगे। पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइनबर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज भेजा जाएगा।लाइब्रेरी चौक पर ट्रैफिक दबाव की स्थिति में दून से कैंपटी जाने वाले वाहन स्प्रिंग रोड, हरनाम सिंह मार्ग होकर जीरो प्वाइंट से कैंपटी फॉल भेजे जाएंगे।