Khan Sir Viral Video: सामने आई खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर, रिसेप्शन पार्टी के फोटो-वीडियो वायरल

यूट्यूबर खान सर की पत्नी की पहली तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। खान सर ने पटना में शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन दिया जहां के फोटोज-वीडियो अब चर्चाओं में हैं।बिहार के पटना शहर में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसका इंतजार लाखों लोग कर रहे थे। मशहूर शिक्षक और युवाओं के फेवरेट टीचर खान सर ने अपनी शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें उनकी पत्नी की पहली पब्लिक अपीयरेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।गौरतलब है कि खान सर ने मई महीने में बेहद सादगी से शादी रचाई थी। उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उन्होंने कोई बड़ा आयोजन नहीं किया। शादी की जानकारी भी उन्होंने कुछ समय बाद अपने विद्यार्थियों को एक लाइव क्लास में दी थी। उन्होंने साफ कहा था कि देशहित में उन्होंने निजी जश्न को छोटा रखना बेहतर समझा।यूट्यूबर खान सर के वेडिंग रिसेप्शन के फोटोज और वीडियोज अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब जब परिस्थिति सामान्य हुई, तो उन्होंने अपने खास दिन को दोस्तों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के साथ शेयर किया। रिसेप्शन समारोह डानापुर के शगुन मोड़ स्थित पनाचे बैंक्वेट्स में आयोजित हुआ, जिसे रंग-बिरंगी लाइटों और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था।इस मौके पर खान सर की पत्नी पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लाल रंग के भारी कढ़ाई वाले लहंगे में पारंपरिक दुल्हन के रूप में वो काफी सुंदर लग रही हैं। घूंघट में ढंके चेहरे के साथ उनकी गरिमा और सादगी हर किसी का ध्यान खींच गई।
वहीं खान सर खुद ब्लैक सूट, गुलाबी शर्ट और लाल टाई में बेहद स्मार्ट और आत्मविश्वास से भरे नजर आए। उनकी मुस्कान इस खास पल की खुशी बयां कर रही थी। एक वायरल वीडियो में वो अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर स्टेज तक लाते दिखे, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया।