Khalistan Row: प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन अमेरिका में लॉबिंग में जुटा; पन्नू के नेतृत्व वाले SJF की नई साजिश

ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल में ऐसी लॉबिंग गतिविधियां फिर से शुरू होना भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ अमेरिकी नीतियों को प्रभावित करने की कोशिशों के रूप में गंभीर चिंताएं उत्पन्न करती हैं।भारत में प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस (एसजेएफ) अमेरिका में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए फिर से सक्रिय हो गया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू के नेतृत्व वाले अलगाववादी समूह एसजेएफ ने चार साल के अंतराल के बाद अमेरिका में पेशेवर लॉबिंग गतिविधियां फिर से शुरू कर दी है। संघीय दस्तावेज में यह खुलासा हुआ है। इससे पता चलता है कि ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने साथ ही एसजेएफ न औपचारिक ढंग से लॉबिंग के प्रयास शुरू कर दिए हैं।अमेरिका में रणनीतिक लॉबिंग के जरिये विशेष समूह अपने हितों को साधने के लिए सरकार को प्रभावित करने और सार्वजनिक तौर पर अभियान चलाने जैसे तरीके अपनाते हैं। अमेरिकी सीनेट के समक्ष रखे गए लॉबिंग संबंधी संघीय दस्तावेज बताते हैं कि वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए सिख फॉर जस्टिस ने लिविंगस्टन ग्रुप के साथ पंजीकरण कराया है, जो व्हाइट हाउस, विदेश विभाग, रक्षा विभाग और अन्य प्रमुख संघीय एजेंसियों के समक्ष इस प्रतिबंधित संगठन के पक्ष में लॉबिंग करेगा। इस तरह की लॉबिंग के जरिये एसजेएफ अपनी गतिविधियों के पक्ष में समर्थन जुटाना चाहता है।