जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बोले- हम ब्रह्मचारी, देश के लिए सेना संग मिलकर लड़ने को तैयार

जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि हम ब्रह्मचारी देश की सेवा में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं। पढ़ें उनका राष्ट्रभक्ति से भरा संदेश।हम ब्रह्मचारी हैं, लेकिन देश की खातिर सेना के साथ मिलकर लड़ने को, हर मोर्चा संभालने को तैयार हैं। पढ़ाई के दौरान एनसीसी का प्रशिक्षण लिया हुआ है और सर्टिफिकेट भी है। हम किसी भी प्रकार के सैन्य शिविर में जाने को तैयार हैं। यह समय सभी द्वेषभाव भुलाकर एकजुटता दिखाते हुए देश के लिए खड़ा होने का है। यह बातें ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने वीडियो जारी करके कही हैं।वीडियो में उन्होंने कहा पाकिस्तान के आतंकवादियों ने भारत में आकर लोगों की हत्या की। अब भारत ने जवाब दिया तो पाकिस्तान ने ड्रोन, मिसाइलों से हमला किया लेकिन हमारे सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके हमले को नाकाम कर दिया है। यह समय एक दूसरे से भेदभाव भूलकर एकजुटता दिखाते हुए देश के लिए खड़ा होने का समय है।