ऑफिस में मृत मिले सिंचाई विभाग के ठेकेदार और चालक, मुंह से निकल रहा था झांग… ऐसे पड़े थे शव

गजरौला में ठेकेदार और उनके चालक के शव दफ्तर में पड़े मिले। फोन नहीं उठाने पर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि दोनों के मुंह से झांग निकल रहा था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। गजरौला में सिंचाई विभाग के ठेकेदार देव ऋषि उर्फ दीपक जाटव (42)और उनके चालक इंद्रपाल सैनी (40) के शव उनके ऑफिस में मिले। ऑफिस नगर के अवंतिका नगर मोहल्ले में ललिता देवी मंदिर मार्ग किनारे है। दोनों के मुंह से झाग आ रहे थे। दीपक शुक्लपुरी मोहल्ले के रहने वाले जबकि इंद्रपाल चौबारा निवासी थे।दोनों के शव सीएचसी में लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। एएसपी और सीओ ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए। शुक्लपुरी निवासी अतरपाल सिंह जाटव ज्ञान भारती इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उनके बेटे देव ऋषि उर्फ दीपक सिंचाई विभाग के ठेकेेदार थे।उनका संभल, बहजोई समेत कई स्थानों पर ठेका चल रहा है। थाना क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी किसान जबर सिंह सैनी के बेटे इंद्रपाल सैनी दीपक की कार चलाते थे। दीपक के भांजे विवेक बैंक कॉलोनी के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया कि बुधवार रात उनके मामा को परिजनों ने कई बार फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
जिस पर परिजन बड़े चिंतित थे। बृहस्पतिवार सुबह उनकी मौसी हेमलता ने विशाल से अवंतिका नगर स्थित दीपक की ऑफिस में जाकर दीपक के बारे में जानकारी करने व देखने के लिए कहा। हेमलता की शादी रामपुर में हुई है लेकिन इस इन दिनों पिता के शुक्लपुरी स्थित घर आई हुई हैं।
उनके कहने पर सुबह छह बजे विवेक अपने मामा के ऑफिस में गए। यहां उनके मामा दीपक और उनका चालक इंद्रपाल मृत पड़े थे। दीपक के पैर बाथरूम में जबकि बाकी शरीर बाहर था। बराबर में ही इंद्रपाल का शव पड़ा था। निकट ही सेंट्रो कार स्टार्ट खड़ी थी।
इसके बराबर में स्कार्पियो थी। विवेक ने तुरंत परिजनों को दोनों के मृत पड़े होने की जानकारी दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। दोनों के शव सीएचसी में लेकर आए। यहां पर दोनों के परिजन और नगर के गणमान्य लोग एकत्र हो गए।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि ठेकेदार व चालक के शव ऑफिस परिसर में पाए गए हैं। जिनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।