इम्तियाज अली की 5 फिल्में जिन्होंने बदल दी मॉडर्न रोमांस की परिभाषा, पर्दे पर बिखेरा जादू

बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक इम्तियाज अली आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 जून 1971 को हुआ था। अपने फिल्मी करियर में इम्तियाज ने कई शानदार फिल्में दीं। ऐसे में उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते हैं। बॉलीवुड में जब भी सच्चे और गहरे रोमांस की बात होती है, तो इम्तियाज अली का नाम उन फिल्ममेकर्स की लिस्ट में आता है जो ऐसी ही फिल्में बनाते हैं। इम्तियाज की कहानियां सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं होतीं, बल्कि रिश्तों की गहराई को बयां करती हैं। उनकी फिल्मों ने एक पूरी पीढ़ी को ये सिखाया है कि प्यार सिर्फ मिलने का नाम नहीं, बल्कि खुद को समझने का जरिया भी हो सकता है। यहां हम बात कर रहे हैं इम्तियाज अली की उन 5 फिल्मों की, जिन्होंने मॉडर्न लव स्टोरीज को एक नया चेहरा दिया।इम्तियाज की यह फिल्म दो समय की प्रेम कहानियों को एक साथ दिखाती है- एक पुरानी, दूसरी नई। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी के जरिए फिल्म ये बताती है कि समय चाहे कोई भी हो, भावनाओं की तीव्रता और दिल की उलझनें आज भी वैसी ही हैं। इसमें इम्तियाज ने दर्शाया कि तकनीक और सोच चाहे बदल जाए, दिल का मामला आज भी उतना ही जटिल है।