Haridwar News: किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, एक महिला ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी 13 वर्षीय बेटी अचानक गुम हो गई। उसे तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बाद में कुछ लोगों ने बतया कि उसे नईम ले गया। आरोप लगाया कि नईम उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया।उसके घर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्हें ही उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह आरोपी नईम को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को सकुशल ढूंढ लिया गया है। पीड़िता के बयान और मेडिकल के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा की बढ़ोतरी की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।