Haridwar News: पड़ोसियों ने घर में घुसकर दंपती से की मारपीट, मुकदमा

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया। पड़ोसियों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसकी पत्नी से मारपीट कर दी। इस दौरान महिला के सोने के जेवर गिर गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार फिरोज पुत्र सफदर निवासी झाड़ान कस्साबान ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब सवा एक से दो बजे के बीच उनके पड़ोसी गुलनाज, नदीम, शोएब, साद, जैद, अफसाना और अब्बास उनके घर में घुस आए। सभी ने मिलकर उनके साथ और उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।आरोप है कि हाथापाई के दौरान उनकी पत्नी की नाक की सोने की लौंग और कान की बालियां टूटकर गिर गईं और गायब हो गईं। आरोप है कि झगड़ा बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर हुआ था। पड़ोसी पहले भी कई बार उनके परिवार के साथ मारपीट और अभद्रता कर चुके हैं। मारपीट में फिरोज और उनकी पत्नी को चोटें आईं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।




