Haridwar News: महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य पर दो लाख के गबन का आरोप

हरिद्वार। महिला स्वयं सहायता समूह की एक महिला सदस्य पर दो लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया गया है। समूह की महिलाओं की शिकायत पर बीडीओ ने आपात बैठक बुलाई। मामले की सत्यता जांचने के लिए 28 जून को फिर से बैठक होगी।ग्राम पंचायत दादूबांस लालवाला माजरा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से महिला शक्ति ग्राम संगठन महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया हुआ है। योजना से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी, ताकि महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। समूह की एक सक्रिय महिला सदस्य ने योजना के लगभग दो लाख रुपये निजी उपयोग में खर्च कर लिया। समूह की महिलाओं को जब यह पता चा तो उनके होश उड़ गए।उन्होंने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी। लिखित शिकायत करने पर बीडीओ ने समूह की आपातकालीन बैठक बुलाई। आरोपित महिला ने भी अपना पक्ष रखा। बीडीओ मानस मित्तल ने आरोपित महिला से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने ने मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।
स्वयं सहायता के ब्लाक मिशन मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 28 जून को दोबारा बैठक की जाएगी। आरोपित महिला को भी संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अगर आरोप सही पाए गए तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सहायक विकास खंड अधिकारी अरुण भट्ट, मीनाक्षी, दीया, गुड्डी, सुनीता, सुमन, सुनीता, पूजा, अंगूरी आदि मौजूद रहे।