Haridwar News: अतिक्रमण की ड्यूटी में तैनात एएसआई का हृदय गति रुकने से निधन

हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान ड्यूटी पर तैनात श्यामपुर थाने के अपर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गुसाईं की अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस कप्तान और अन्य अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।एएसआई वीरेंद्र सिंह गुसाईं हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार सुबह ड्यूटी पर पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह वहीं जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें उठाया और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। इसकी खबर विभाग में फैली तो पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर प्रशांत बहुगुणा और श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने दिवंगत एएसआई को श्रद्धांजलि अर्पित की। एएसआई वीरेंद्र सिंह गुसाईं मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के कंडारा गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में उनका परिवार गुमानीवाला ऋषिकेश में रह रहा था। बुधवार को खड़खड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।