एक्सक्लूसिव न्यूज़मनोरंजन
Hansal Mehta: निर्देशक हंसल मेहता ने तीन साल से नहीं किया ये काम, बताया जिंदगी बदलने वाला फैसला

हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने अपने एक फैसले को जिंदगी बदलने वाला बताया है। यूजर्स इस पोस्ट की खूब तारीफ कर रहे हैं।जाने माने फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन पोस्ट की है। इस पोस्ट की कई लोगों ने तारीफ की है। पोस्ट में हंसल मेहता ने कई साल की लत के बाद धूम्रपान छोड़ने के अपने सफर के बारे में बताया है। पोस्ट में हंसल मेहता ने क्या लिखा है और लोग इसकी क्यों तारीफ कर रहे हैं, आइए जानते हैं।हंसल मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्हें धूम्रपान छोड़े हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी कश नहीं लिया है। फिल्म निर्माता ने बताया कि उन्होंने 29 साल की उम्र में धूम्रपान करना शुरू किया था और जल्द ही वह इसके आदी बन गए थे।