एक्सक्लूसिव न्यूज़खेल समाचार

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे से किया संन्यास का एलान, अब टी20 पर करेंगे फोकस

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने यह फैसला टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को मजबूती देने के लिए लिया है।ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे से संन्यास का एलान कर दिया है। वह टी20 में खेलना जारी रखेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है।

2015 और 2023 में बनाया टीम को विश्व विजेता
मैक्सवेल के वनडे करियर की शुरुआत 2012 में हुई थी। 149 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिग्गज खिलाड़ी ने कुल 3990 रन बनाए और 5.46 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 77 विकेट अपने नाम किए। वह 2015 और 2023 की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। मैक्सवेल के नाम इस प्रारूप में चार शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी 201* रन की नाबाद पारी
36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2023 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस प्रारूप में यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। गेंदबाजी में भी वह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत साबित हुए हैं। उन्होंने चार बार पारी में चार विकेट लिए। फील्डिंग में भी उनका कोई सानी नहीं रहा। उनके नाम इस प्रारूप में 91 कैच दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button