Gauhar Khan: विक्की जैन ने गौहर की प्रेग्नेंसी को लेकर कही ये बात, हैरान हुईं एक्ट्रेस, बोलीं- चार महीने बाद…

हाल ही में विक्की जैन टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘फौजी 2’ से चर्चा में हैं। एक इंवेट के दौरान उन्होंने अभिनेत्री गौहर खान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। विक्की जैन ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति और एक अभिनेता भी हैं। अभिनेता टीवी के चर्चित शो ‘फौजी 2’ से एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। हाल ही में शो को लेकर एक इवेंट हुआ, जिसमें कई सेलिब्रिटी मौजूद रहे, जिनमें मनोज बाजपेयी, गौहर खान, अंकिता लोखंडे, जैद दरबार और मीरा चोपड़ा भी शामिल थे। इसी इवेंट के दौरान एक्टर विक्की जैन ने गौहर खान की प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। टीवी सीरियल ‘फौजी 2’ के एक कार्यक्रम के दौरान विक्की जैन ने मजाक करते हुए कहा कि यह उनकी जिंदगी का पहला शो है और मेरी पहली हीरोइन (गौहर खान), वो भी प्रेग्नेंट। यह कहते हुए उन्होंने कहा कि सोचो उनके साथ क्या हुआ होगा। अभिनेता के इस रिएक्शन पर एक्ट्रेस गौहर खान ने कहा कि चार महीने बाद प्रेग्नेंट हुई थीं। इस पर विक्की जैन कहते हैं कि तो क्या हुआ। उनकी बातें सुनकर इवेंट में मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं। विक्की जैन पहली बार बिग बॉस 17 में नजर आए थे, जिसमें अंकिता लोखंडे ने भी हिस्सा लिया था। इस शो से उन्हें अच्छी-खासी पहचान मिली। इसके बाद वह लॉफ्टर शेफ में दिखे। अब वह टीवी सीरियल ‘फौजी 2’ में नजर आने वाले हैं और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने को तैयार हैं।