ढाई बजे ब्रीफिंग करेंगे डीजीएमओ; भाजपा बोली- सशस्त्र बलों के अदम्य साहस पर गर्व
भारत-पाकिस्तान में संघर्ष विराम होने के बाद आज दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बैठक होगी। इसके बाद तीनों सेनाओं के डीजीएमओ दोपहर ढाई बजे प्रेस ब्रीफिंग करेंगे, जिसमें पाकिस्तान के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी जा सकती है। इस बीच तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम आवास पहुंचे हैं।
पाकिस्तान पर सैन्य के साथ ही असैन्य हमला भी
संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का सैन्य के साथ ही असैन्य पहलू भी है, जिसके तहत सिंधु जल समझौता स्थगित किया गया और पाकिस्तान के साथ सभी व्यापार भी बंद कर दिया गया। पाकिस्तान का बड़ा कृषि क्षेत्र सिंधु नदी के पानी पर निर्भर है। ऐसे में भारत के सख्त कदम से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर होगा। संबित पात्रा ने कहा कि भारत ने कूटनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया गया और किसी भी देश ने पााकिस्तान का समर्थन नहीं किया।
‘सशस्त्र बलों के अदम्य साहस पर गर्व’
भाजपा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है। भारत ने पाकिस्तान के आतंक के अड्डों का खात्मा कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया। संबित पात्रा ने पीएम मोदी ने कहा था कि हम आतंक को मिट्टा मिला देंगे और घर में घुसकर मारेंगे। 6-7 मई की मध्य रात्रि भारत ने ऐसा ही किया। पाकिस्तान को पहले से पता था कि पूर्व की तरह इस बार भी स्ट्राइक होगी, लेकिन सबकुछ जानते हुए भी एक्शन की तारीख का पता नहीं लगा सका।
तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम आवास पहुंचे
तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान आज फिर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।