Raja Raghuvanshi Murder Case: इस जिद ने सोनम रघुवंशी को बनाया कातिल! छह परिवारों के सपनों को कुचला

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने सोनम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को इंदौर और आनंद कुर्मी को सागर जिले के बीना से पकड़ा गया है। वहीं, हत्याकांड की मास्टरमाइंड मानी जाने वाली सोनम गाजीपुर से पकड़ी गई है। मेघायल पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया है। अदालत ने सोनम रघुवंशी समेत पांच लोगों को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है। बता दें कि, दो जून को राजा का शव मिलने के बाद से मेघायल पुलिस सोनम की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे, जिससे शक की सुई सोनम की तरफ घुमा दी। पुलिस ने नौ जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सोनम को बरामद किया। पुलिस को वह नंदगंज थाना इलाके के एक होटल पर मिली थी। पुलिस उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर गई और उसका चेकअप कराया। इसके बादा उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा है। इसी दिन पुलिस ने दावा किया कि सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या कराई थी। नौ जून को ही पुलिस ने राजा हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। जिसके बाद जो जानकारी सामने आई उसे पूरा देश हिल गया। पुलिस ने बताया कि राज कुशवाह से प्रेम प्रंसग के चलते सोनम ने राजा की हत्या कराई थी। अब तक इस मामले सोनम रघुवंशी समेत कुछ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ऊपर दी गई सोनम की तस्वीर नौ जून की है, जब सोनम 17 दिन बाद कातिल बनकर सामने आई थी।इंदौर के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और अब पुलिस कस्टडी में उनकी पहली तस्वीरें सामने आई हैं. इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या की गई थी, और जांच में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है. सोनम के साथ चार अन्य आरोपी राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस कस्टडी में ली गई तस्वीरों में आरोपियों की बॉडी लैंग्वेज साफ तौर पर उनके मानसिक हालात को दर्शाती है. सफेद शर्ट और नीली जींस में राज कुशवाहा, जिसे इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, शांत और बेफिक्र नजर आ रहा है। उसका चेहरा बिना किसी शिकन के दिखाई देता है. वहीं, सफेद टी-शर्ट और नीली जींस में बैठा आनंद कुर्मी डरा-सहमा दिख रहा है. काली टी-शर्ट और सफेद ट्राउजर में आकाश राजपूत भी तनावग्रस्त और भयभीत लग रहा है. दूसरी ओर, चेक शर्ट और काले ट्राउजर में विशाल ठाकुर का चेहरा भी बेफिक्र दिखाई देता है, जबकि पुलिस के मुताबिक, उसने ही राजा पर खुखरी से पहला वार किया था.