क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भारत-पाकिस्तान तनाव पर नजर, खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क में बोर्ड

ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर बताया कि वो हालात पर नजर रखे हुए है।भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लगातार नजर बनाए हुए है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर बताया कि वो हालात पर नजर रखे हुए है। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला फ्लड लाइट में खराबी के कारण रद्द कर दिया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, हम पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार, पीसीबी, बीसीसीआई और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट प्राप्त करना और क्षेत्र में मौजूद हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ संवाद बनाए रखना शामिल है। ससे पहले, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार को कहा था कि आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई भारत सरकार के निर्देश का इंतजार कर रही है। धूमल ने साथ ही पुष्टि की थी कि अभी की स्थिति में आईपीएल का 18वां सीजन जारी रहेगा। पंजाब और दिल्ली के बीच मैच रद्द होने के बाद अलग-अलग जानकारी सामने आ रही थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा था कि इस लीग के बाकी बचे मैचों पर संशय था। पीटीआई के मुताबिक, लीग में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंता जाहिर की थी। इस पर बीसीसीआई ने बैठक की। बैठक के बाद अरुण धूमल ने मीडिया से बातचीत की।