CID: मरकर जिंदा होने वाले पहले किरदार नहीं एसीपी प्रद्युमन, इस मामले में रिकॉर्ड बना चुके हैं ये टीवी एक्टर्स

हाल ही में सीरियल ‘सीआईडी’ में एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) के किरदार का ट्रैक खत्म कर दिया गया। सीरियल में एसीपी प्रद्युमन की मौत दिखाई गई। जल्द ही फैंस की डिमांड पर यह किरदार फिर से ‘सीआईडी’ में दिखेगा। इससे पहले भी कई टीवी सीरियल में कई किरदार मरकर फिर जिंदा हुए और उनका ट्रैक फिर से चलाया गया।छोटे पर्दे पर यानी टीवी सीरियल में कई किरदार इतने मशहूर हो जाते हैं कि दर्शक उनके बिना सीरियल की कल्पना भी नहीं कर पाते। यही कारण है कि कई टीवी सीरियल में मशहूर किरदारों के मर जाने पर दर्शक दुखी हो जाते हैं। कई बार तो दर्शकों की डिमांड पर इन आइकॉनिक कैरेक्टर्स की वापसी तक सीरियल में की जाती है। जानिए, ऐसे ही कुछ टीवी सीरियल के किरदारों के बारे में जो मरने के बाद फिर से टीवी सीरियल में वापस लौटे या उन्हें जिंदा दिखाया गया। सीरियल ‘सीआईडी’ दर्शकों का मनोरंजन लगभग 21 साल तक करता रहा, फिर इस सीरियल ने ब्रेक लिया और छह साल बाद वापसी। नए सीजन में सभी किरदारों को पुराने एक्टर्स ने ही निभाया। हाल ही में इस सीरियल में एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) की मौत दिखाई गई। इस ट्रैक से दर्शक खुश नहीं हुए। एक बार फिर से दर्शकों की डिमांड पर एसीपी प्रद्युमन का किरदार इस सीरियल में वापसी कर रहा है। लगभग 25 साल पहले मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लीड कैरेक्टर तुलसी (स्मृति ईरानी) के पति मिहिर वीरानी की मौत को दिखाया गया। इस बात को दर्शकों ने किसी सदमे की तरह लिया। पब्लिक डिमांड पर ही मिहिर (अमर उपाध्याय) की वापसी सीरियल में हुई। जब मिहिर के किरदार की वापसी सीरियल में हुई तो टीआरपी के रिकॉर्ड टूट गए थे।