एक्सक्लूसिव न्यूज़मनोरंजन

Box Office Collection: वीकेंड खत्म होते ही ‘हाउसफुल 5’ के साथ ‘खेला’, ‘ठग लाइफ’ भी हुई धराशायी

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापे हैं, वहीं कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के आंकड़े भी चलिए आपको बताते हैं।बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और हॉलीवुड तीनों इंडस्ट्रीज की बड़ी फिल्में आमने-सामने थीं, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स इन फिल्मों के लिए कुछ खास उत्साहजनक नहीं रहा। जहां ‘हाउसफुल 5’ ने शुरुआती दिनों में थोड़ी उम्मीद जगाई थी, वहीं अब इसकी रफ्तार धीमी होती दिख रही है। दूसरी ओर, कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही है। साथ ही, हॉलीवुड की चर्चित एनिमेटेड फिल्म के लाइव-एक्शन वर्जन ने भी औसत प्रदर्शन किया है। चलिए आपको बताते हैं किस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है।अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की प्रमुख भूमिकाओं वाली ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के दसवें दिन यानी रविवार को 11.72 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। शनिवार की तुलना में ये कमाई बेहतर थी, लेकिन सोमवार को फिल्म की पकड़ ढीली पड़ गई और इसने महज 4.1 करोड़ रुपये ही जुटाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 158.35 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।फिल्म का बजट ज्यादा होने के कारण अब तक की कमाई को पूरी तरह से संतोषजनक नहीं माना जा रहा। दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं, जिसमें कहा गया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट कमजोर है और कॉमेडी पंच इस बार पहले जैसी पकड़ नहीं बना पाए हैं। यह ‘हाउसफुल’ सीरीज़ की पांचवीं फिल्म है, लेकिन ब्रांड वैल्यू के बावजूद इसकी पकड़ कमजोर साबित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button